कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक: जिलाधिकारी ने दिए ये निर्देश

आबकारी विभाग द्वारा नकली व ओवररेट बिकने वाली शराब पर प्रवर्तनीय कार्रवाई / छापेमारी की जाए।

तहसीलवार उप जिलाधिकारियों द्वारा आबकारी निरीक्षकों को प्रवर्तन कार्य के लिए टारगेट तय किया जाए।

वाणिज्य कर विभाग द्वारा व्यापारियों का अधिक से अधिक पंजीकरण बढ़ाया जाए तथा ऋण माफी योजना का प्रचार प्रसार किया जाए ।

स्टांप एवं पंजीयन विभाग द्वारा वसूली में प्रगति लाई जाए ।

परिवहन विभाग द्वारा ओवरलोड /डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए ।

खनिज विभाग द्वारा निजी भूमि के खनिज क्षेत्रों के सर्वे आदि का कार्य पूर्ण कर लिया जाए ।

विद्युत विभाग द्वारा वसूली में लक्ष्य के अनुसार प्रगति लाई जाए तथा निर्धारित रोस्टर के अनुसार निर्बाध विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

ईज आफ डूइंग बिजनेस में खराब प्रगति पर जिलाधिकारी ने की नाराजगी व्यक्त।

निस्तारण में शिकायतकर्ताओं से फीडबैक भी प्राप्त किया जाए।

शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए ।

खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री पर छापेमारी कर पकड़ा जाए ।

नगर पालिका / नगर पंचायत द्वारा अभियान चलाकर सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त किया जाय। इसके प्रयोग को पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाए।

अभियान चलाकर मास्क ना लगाने वालों पर जुर्माना आदि लगाया जाए।

मिट्टी का जबरदस्ती / अवैध खनन नहीं होना चाहिए तथा किसानों का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए ,यह सुनिश्चित किया जाए।

सेवानिवृत्त कार्मिकों के देयकों का समय से भुगतान किया जाए तथा उनके पेंशन प्रकरण आदि लंबित ना रखे जाएं ।

उप जिलाधिकारियों द्वारा तालाबों से अतिक्रमण हटाने व भू माफियाओं को चिन्हित कर उन पर प्रभावी कार्रवाई की जाए ।

किसान सम्मान निधि के आवेदन पत्रों का शीघ्र सत्यापन कर लिया जाए।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker