शेयर बाजार मैं लौटी रौनक , सेंसेक्स 1076 अंकों के पार, निफ्टी 9900 के करीब पहुंचा

नई दिल्ली। 

शेयरों में 19.95% की छलांग देखी जा रही है। शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी की वजह से सेंसेक्स में 1076.65 अंकों यानी 3.32% की उछाल देखी जा रही है। सेंसेक्स 33,500.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 303.30 (3.17%) अंकों की छलांग लगाकर 9,883.60 के स्तर पर पहुंच गया है।

 शेयर बाजार में जबरदस्त रौनक दिख रही है। सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार खरीदारी का रुख है। सेंसेक्स 927.39 अंक यानी 2.86% की उछाल के साथ 33,351.49 के स्तर पर पहुंच गया है वहीं निफ्टी भी 264.25 (2.76%) अंकों की उछाल के साथ 9,844.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

निफ्टी 50 के 47 स्टॉक इस समय हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं सेंसेक्स में सनफार्मा लाल निशान पर कारोबार कर रहा है तो 29 शेयर हरे निशान पर हैं।

आईडीबीआई बैंक के नतीजों के बाद इसके शेयर सोमवार को उड़ान भर रहे हैं। कंपनी के शेयर 20 फीसद तक उछल चकु हैं। कंपनी ने मार्च में समाप्त तिमाही में 135 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। दोपहर 12 बजे इसके शेयर 24.35 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। शेयरों में 19.95% की छलांग देखी जा रही है।

शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स करीब 800 अंक उछल कर  33,217.44 के स्तर पर कारोबार कर रहा है वहीं निफ्टी 230.15 (2.4%) अंक उछल कर 9,810.45 के स्तर पहुंच गया है। आज निफ्टी बैंक 3.74 फीसद, ऑटो 2.35 फीसद, फाइनेंशियल सर्विसेज 3.46 फीसद, एफएमसीजी 1.86 फीसद ऊपर कारोबार कर रहे हैं। इनके अलावा आज सभी सेक्टर हरे निशान पर हैं।

केंद्र सरकार ने पांचवें चरण में लॉकडाउन खोलने के लिहाज से दायरा बढ़ाते हुए कर्फ्यू के घंटों में ढील दे दी है। इसका असर घरेलू शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। इस महीने के पहले कारोबारी दिन को शेयर बाजार मजूबती के साथ खुले। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में लीवाली देखने को मिल रही है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 481 अंकों की उछाल के साथ 32906 के स्तर पर खुला तो वहीं निफ्टी भी आज दिन के कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ की।

बता दें   गृह मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि ‘अनलॉक-1 की शुरुआत आठ जून से होने जा रही है। इस दौरान 25 मार्च से लागू लॉकडाउन में काफी ढील दी जाएगी। आठ जून से मॉल्स, रेस्तरां और धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दी गई है। हालांकि, कोविड-19 नियंत्रण वाले क्षेत्रों में 30 जून तक कड़े प्रतिबंध जारी रहेंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker