27 दिन बाद विकास खंड कार्यालय में लौटी रौनक

निपटाये गये आवश्यक कार्य

संतोष चक्रवर्ती। 

सुमेरपुर। लाक डाउन के 27 दिन बाद सोमवार को विकास खंड कार्यालय सुमेरपुर के सभी पटल खोले गए और कर्मचारियों ने मौजूद रहकर कामकाज निपटाया। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से आए कुछ फरियादियों की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण किया गया। गत 25 मार्च को लाक डाउन की घोषणा होते ही विकास खंड कार्यालय में सन्नाटा पसर गया था। आवश्यक कार्यो के लिए कभी कभार ही कुछ कर्मचारी आते जाते थे।

लाक डाउन के 27 दिन गुजर जाने के बाद सोमवार को विकास खंड कार्यालय के मनरेगा, पंचायत विकास, बाल विकास आदि सभी पटलों पर आवश्यक कामकाज निपटाए गए। सभी पटल पर सारे कर्मी मौजूद हुए और दिन भर सामाजिक दूरी बनाकर कामकाज निपटाया. इस दौरान ग्राम प्रधान सुरौली बुजुर्ग, मवई जार, मुण्डेरा, सिमनौडी, अमिरता ने कार्यालय आकर पंचायतों से जुड़े आवश्यक कामकाज निपटाए। कुण्डौरा से आए किसान नेता सुरेश शुक्ला ने अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराया। खंड विकास अधिकारी रत्नेश सिंह, एपीओ मनरेगा जितेंद्र कुमार, प्रभारी एडीओ पंचायत नितेश कुमार चंदेल ने अपने-अपने पटल पर मौजूद रहकर आवश्यक कार्यों का निस्तारण किया। मनरेगा के तकनीकी सहायकों ने मनरेगा कार्यो के दस्तावेज तैयार किए।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker