750 रुपये सस्ता हुआ सोना, जानें अब क्या है सोने के कीमत

विदेशों में रही गिरावट का असर स्थानीय बाजार पर भी दिखा। दोपहर सोने के रेट दिखी तेजी शाम होते-होते थम गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना स्टैंडर्ड 750 रुपये टूटकर 41,720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर इतनी ही गिरावट के साथ 41,550 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 400 रुपये की नरमी के साथ 31,400 रुपये प्रति इकाई पर रही। चाँदी हाजिर 1,160 रुपये टूटकर 36,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। चाँदी वायदा 354 रुपये फिसलकर 34,450 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 830 रुपये और 840 रुपये प्रति इकाई पर रहे।

आज इस भाव पर बिका सोना

धातु रेट
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम 41,720 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम 41,550 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम 36,400 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम 34,450 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई 830 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई 840 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम 31,400 रुपये

वहीं गुरुवार को बुलियन मार्केट में सोना के रेट में मामूली बढ़त देखने को मिल रही है। 18 मार्च को 10 ग्राम सोना (Gold 999) महज 79 रुपये महंगा होकर 40616 के स्तर पर खुला। वहीं यह बुधवार को 40537 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के आज सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे।

धातु शुद्धता 19 मार्च दोपहर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 18 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 40616 40537 79
Gold 995 40453 40375 78
Gold 916 37204 37131 73
Gold 750 30462 30402 60
Gold 585 23760 23714 46
Silver 999 35200(रुपये/किलो) 35515(रुपये/किलो) -315(रुपये/किलो)

क्या है बुलियन मार्केट

गौरतलब है कि बुलियन सोना और चांदी है जिसे आधिकारिक तौर पर कम से कम 99.5 प्रतिशत शुद्ध माना जाता है और यह सिल्लियों या बार के रूप में होता है।सोने-चांदी जैसी कीमती धातुओं का व्यापार बुलियन मार्केट के जरिए ही होता है। सोने की खरीद दो तरह से की जाती है। आम लोग सर्राफा बाजार से सोने की खरीददारी करते हैं। वहीं कारोबारी लोग वायदा बाजार के जरिए सोने की खरीददारी करते हैं। बुलियन मार्केट वह जगह होती है जहां सोने-चांदी का व्यापार वायदा बाजार (फ्यूचर मार्केट) के जरिए होता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker