सांसदों द्वारा सदन के सत्र को रोकने के लिए भेजे पत्र पर निराशा हुए पीएम नरेंद्र मोदी

देशभर में सामने आ रहे कोरोना वायरस के मामलों के बीच भाजपा की संसदीय दल की बैठक जारी हैं। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री और पार्टी नेता नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण और प्रहलाद जोशी सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने आज कुछ सांसदों द्वारा सदन के सत्र को रोकने के लिए भेजे गए पत्र पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हम देश के 130 करोड़ लोगों के प्रतिनिधि हैं।

साथ ही पीएम मोदी ने आज कहा कि संसद 3 अप्रैल तक चलेगी। उन्होंने सांसदों से कहा कि वे कोरोनवायरस के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करें।

इसी बीच बीजेपी सांसद राजकुमार चाहर एक टोपी पहनकर पहुंचे जिस पर लिखा है कि ‘करो ना हैंडशेक-करो नमस्ते’। पहले से ही ऐसा भी माना जा रहा था कि इस मुद्दे पर सांसदों को जन जागरण अभियान चलाने के लिए कहा जा सकता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker