रूस की आलोचना पर अमेरिका-भारत ने कहा, किसी को अलग करने के लिए नहीं है हिंद-प्रशांत पहल

रूस द्वारा हिंद-प्रशांत पहल को मौजूदा क्षेत्रीय ढांचों को नुकसान पहुंचाने वाली विभाजनकारी कोशिश कहने के अगले दिन गुरुवार (16 जनवरी) को अमेरिका और भारत ने कहा कि इस अवधारणा का मकसद किसी देश को अलग-थलग करना नहीं है, बल्कि यह ‘सिद्धांत आधारित’ सोच है।

 

‘रायसीना डायलॉग’ में अपने भाषण में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने बुधवार (15 जनवरी) को अमेरिका नीत हिंद-प्रशांत पहल की पुरजोर निंदा करते हुए कहा था कि इसका मकसद क्षेत्र में चीन के दबदबे को रोकना है। इस आलोचना के जवाब में अमेरिकी उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मैथ्यू पॉटिंगर ने कहा कि स्वतंत्र और खुला हिंद-प्रशांत क्षेत्र कोई समूह या सैन्य गठबंधन नहीं है, बल्कि सैद्धांतिक सोच है।

उन्होंने रायसीना डायलॉग के अंतिम सत्र में कहा, ”यह देशों का समुदाय है जो कानून के शासन का सम्मान करता है, समुद्री क्षेत्र तथा आसमान में परिवहन की आजादी के लिए खड़ा रहता है, खुले व्यापार, खुली सोच को बढ़ावा देता
है तथा इस सबके ऊपर हर देश की संप्रभुता का बचाव करता है।”

पॉटिंगर ने कहा, ”इसलिए यह खुला और स्वतंत्र है। यह किसी देश को अलग नहीं करता, बल्कि हर राष्ट्र से उन सिद्धांतों का सम्मान और उन्हें प्रोत्साहित करने को कहता है जो हम साझा रूप से रखते हैं।” उन्होंने यूरेशियाई आर्थिक परियोजना जैसी हिंद-प्रशांत की स्पर्धा वाली सोच की आलोचना करते हुए कहा कि इन दृष्टिकोणों में कम स्वतंत्रता, कम खुलापन, कम लचीलापन है और ये अधिक अवरोधक लगते हैं। रूस के चीन तथा ईरान के साथ संभावित गठजोड़ की धारणाओं पर पॉटिंगर ने हैरानी जताते हुए कहा कि ये तीनों देश किस तरह की बातचीत करेंगे। 

पैनल में शामिल विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा वह पॉटिंगर की राय से सहमत हैं कि हिंद-प्रशांत का दृष्टिकोण सिद्धान्त पर आधारित है, जबकि एशिया-प्रशांत की औपनिवेशिक अवधारणा थी। उन्होंने बताया, “भारत सहस्राब्दियों तक चीन और दक्षिण पूर्व एशिया से जुड़ा रहा। यह संपर्क उपनिवेशीकरण से टूट गया था… (आज) वैश्विक साझेदारी महत्वपूर्ण हैं और हिंद-प्रशांत एक वैश्विक साझेदारी है।”

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker