केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने खुद को कर लिया था अलग कोरोना के वजह से, जाँच में पाए गए नेगेटिव

 केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने खुद को केरल के त्रिवेंद्रम में क्वॉरेंटाइन कर लिया था(यानी खुद को अलग-थलग कर लिया था) हालांकि, अब जांच के बाद जो रिपोर्ट सामने आई है उसमें उन्हें नेगेटिव पाया गया है। कोरोनावायरस संक्रमण के शक में उन्होंने खुद को क्वॉरेंटाइन किया था। बताया गया कि वी मुरलीधरन ने 14 मार्च को त्रिवेंद्रम में एक चिकित्सा संस्थान में बैठक में भाग लिया था। उस दौरान एक डॉक्टर भी थे, जो स्पेन से लौटे थे, जिन्हें 15 मार्च को COVID 19 संक्रमित पाया गया था। जहां इसके बाद से ही मुरलीधरन ने खुद को क्वॉरेंटाइन कर लिया था।

भारत में बढ़ता जा रहा है कोरोना वायरस का प्रकोप

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार 12 बजे तक 126 मरीजों में वायरस की पुष्टि हो चुकी है, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है। सबसे पहले कर्नाटक में कोरोना से मौत हुई थी। इसके बाद दिल्ली में फिर आज यानी मंगलवार को महाराष्ट्र तीसरी मौत हुई। भारत में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं। यहां 39 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है। 24 संक्रमितों के साथ केरल दूसरे नंबर और उत्तर प्रदेश तीसरे नंबर पर है। देश में अबतक 13 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker