एक साल में लगाई जाएंगी स्मार्ट क्लास, महानिदेशक स्कूली शिक्षा ने दी जानकारी

उत्तर प्रदेश के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों, प्रत्येक बीआरसी के एक विद्यालय और दो हजार अन्य परिषदीय स्कूलों में सालभर में स्मार्ट क्लास लगाई जाएंगी। महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद ने शनिवार को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के ऑडिटोरियम में मिशन प्रेरणा के उन्मुखीकरण के लिए आयोजित गोष्ठी में इसकी जानकारी दी।

सभी शिक्षकों से दीक्षा अभियान से मन से जुड़ने को कहा और कहा कि ऐप डाउनलोड कर इसकी मदद से बच्चों को अगले दिन जो पढ़ाना है, उस विषय का अवलोकन कर सकते है। निष्ठा का प्रशिक्षण अप्रैल अंत तक शत-प्रतिशत पूरा कर लिया जाए। उन्होंने हर स्कूल में पुस्तकालय एवं खेल उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा।  सुझाव दिया कि एक पीरियड लाइब्रेरी का हो जिससे बच्चों में पढ़ने की जिज्ञासा उत्पन्न हो। कहा कि 15 हजार विद्यालयों को आदर्श इंगलिश मीडियम स्कूल के अनुरूप बनाने के लिए जो गतिविधियां चल रही है इसमें तेजी लाकर अप्रैल तक इस कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

अध्यक्षता करते हुए कमिश्नर डॉ. आशीष गोयल ने कहा कि जो शिक्षक सकारात्मक पहल करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने का निरंतर प्रयास कर रहे है उनको किसी ना किसी रूप में पुरस्कृत किया जाना चाहिए। साथ ही उनके कार्यों को उदाहरण स्वरूप सभी के समक्ष प्रस्तुत करें ताकि सभी को प्रेरणा मिले। बच्चों की शिक्षा में अभिभावक, टीचर्स व माहौल का बड़ा योगदान होता है।

गोष्ठी में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद रूबी सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त शिव कुमार पांडेय, उपनिदेशक पंचायती राज जयदीप त्रिपाठी, मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक रमेश कुमार तिवारी, उप सचिव अनिल कुमार, डीएम प्रयागराज भानुचन्द्र गोस्वामी, डीएम कौशाम्बी मनीष कुमार वर्मा, डीएम प्रतापगढ़ डॉ. रुपेश कुमार, डीएम फतेहपुर संजीव सिंह, सीडीओ आशीष कुमार, इन्द्रसेन सिंह, डॉ. अमितपाल शर्मा व सत्य प्रकाश, बीएसए संजय कुमार कुशवाहा, राजकुमार पंडित, अशोक कुमार सिंह व शिवेन्द्र प्रताप सिंह रहे। संचालन खंड शिक्षाधिकारी मुख्यालय अर्जुन सिंह ने किया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker